enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश रीवा का देवतालाब शिव मंदिर अनगिनत श्रद्धालुओ की आस्‍था का केंद्र, यह है मान्‍यता...

रीवा का देवतालाब शिव मंदिर अनगिनत श्रद्धालुओ की आस्‍था का केंद्र, यह है मान्‍यता...


रीवा(ई न्यूज़ एमपी) , देवतालाब स्थित शिव मंदिर वर्षों से क्षेत्र के लोगों में आस्था का केंद्र बना हुआ है। इस मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर तकरीबन 50000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन प्राप्त करते हैं।देवतालाब मंदिर को लेकर वहां के रहवासियों के अनुसार कहा जाता है कि यह विशाल मंदिर एक ही पत्थर में बना हुआ है। महाश‍िवरात्रि के अवसर पर यहां बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण रातों-रात हुआ था और इसे स्वयं भगवान विश्वकर्मा ने बनाया था। देवतालाब मंदिर को लेकर बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण एक ही रात में हुआ। ऐसा कहा जाता है कि रात को मंदिर नहीं था, लेकिन सुबह जब लोगों ने देखा तो यहां पर विशाल मंदिर बना हुआ मिला था, लेकिन किसी को यह जानकारी नहीं है कि मंदिर का निर्माण किसने करवाया, और कैसे हुआ।पूर्वजों ने बताया कि मंदिर के साथ ही यहां पर अलौकिक शिवलिंग की भी उत्पत्ति हुई थी। यह शिवलिंग काफी रहस्यमयी है। यहां शिवलिंग दिन में चार बार रंग बदलता है। एक किदवंती है कि शिव के परम भक्त महर्षि मार्कण्डेय देवतालाब में शिव के दर्शन की ज़िद में साधना में लीन थे

Share:

Leave a Comment