enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल सम्पन्न

गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल सम्पन्न

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में शामिल परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फुल ड्रेस रिहर्सल शुक्रवार को छत्रसाल स्टेडियम सीधी में अपर कलेक्टर अंशुमन राज तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव की उपस्थिति में की गयी। गणतंत्र दिवस समारोह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के आधार पर सभी गतिविधियां की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. प्रेमलाल मिश्र, जिला परियोजना समन्वयक राजेश तिवारी सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment