enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रीवा-सीधी-सिंगरौली रेलवे प्रोजेक्ट को गति देने की तैयारी, सीधी में कमिश्नर ने दिए शख्त निर्देश...

रीवा-सीधी-सिंगरौली रेलवे प्रोजेक्ट को गति देने की तैयारी, सीधी में कमिश्नर ने दिए शख्त निर्देश...

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): रीवा-सीधी-सिंगरौली रेलवे लाइन के निर्माण कार्य को तेज करने के लिए कमिश्नर बीएस जामोद ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे और राजस्व विभाग आपसी समन्वय बढ़ाकर निर्माण में आ रही बाधाओं का समाधान करें। कमिश्नर ने इस प्रोजेक्ट को शासन की प्राथमिकता बताते हुए समय पर पूरा करने पर जोर दिया।

कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने बताया कि रेलवे प्रोजेक्ट से जुड़ी प्रगति की निगरानी गूगल शीट के माध्यम से रोजाना की जा रही है। साथ ही लंबित परिसंपत्तियों का मूल्यांकन कर भुगतान प्रस्ताव भेजने के निर्देश उपखंड अधिकारियों और तहसीलदारों को दिए गए हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान और राजस्व महाअभियान की प्रगति की भी समीक्षा हुई। कमिश्नर ने अभियान से जुड़ी जानकारियां पोर्टल पर अपडेट करने की आवश्यकता बताई।

बैठक में अपर कलेक्टर अंशुमन राज, उपखंड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एसडीएम एसपी मिश्रा, तहसीलदार नितिन झोड़ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रीवा-सीधी-सिंगरौली रेलवे प्रोजेक्ट से क्षेत्र में आवागमन सुगम होने और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। प्रशासन का कहना है कि निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment