enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल करेंगे ध्वजारोहण

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।

गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में कलेक्टर कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09ः00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। तदुपरांत 09ः10 बजे मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। प्रातः 9ः15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। प्रातः 9ः30 बजे परेड द्वारा मार्च पास्ट किया जायेगा। प्रातः 9ः45 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। उसके पश्चात प्रतिभागियों तथा उत्कृष्ट कार्य हेतु शासकीय सेवकों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरित किया जायेगा।

कार्यक्रम उपरांत प्रभारी मंत्री 12 बजे मानस भवन में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात 12.30 बजे नवीन पुलिस सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 01 बजे चौफाल कोठार में मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

Share:

Leave a Comment