enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के स्वराज द्विवेदी ने राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद में किया मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व

सीधी के स्वराज द्विवेदी ने राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद में किया मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व

सीधी( ईन्यूज़ एमपी): जयपुर में राजस्थान विधानसभा में आयोजित राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2025 में सीधी जिले के स्वराज द्विवेदी ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। यह कार्यक्रम 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ, जिसमें देशभर से चयनित युवा विद्यार्थियों ने भाग लिया।

स्वराज कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं और अपनी युवा टोली के साथ जागरूकता अभियान चलाते हैं। इससे पहले उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में भी भाग लिया था। इस बार उन्होंने राज्य और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई।

कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल आर्य सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। स्वराज ने इस मंच पर मध्य प्रदेश की उपलब्धियों को साझा करते हुए पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अपने अनुभवों पर भी चर्चा की।

Share:

Leave a Comment