सीधी (ईन्यूज़ एमपी): विकासखंड सिहावल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतुलखी में रविवार, 20 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पखवाड़ा और जल गंगा संवर्धन अभियान को लेकर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य आतिथ्य में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवदत्त उर्मलिया और अध्यक्षता में सरपंच पंचराज वर्मा की उपस्थिति रही। जिला समन्वयक ने उपस्थित जनसमुदाय को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और ग्रामीणों के साथ जागरूकता रैली निकालकर पानी बचाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में जल स्त्रोतों की सफाई, गहरीकरण और भूजल स्तर सुधारने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि न केवल मानव बल्कि वन्यजीवों को भी पर्याप्त जल उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक अनिल पाठक, गीतांजलि जनकल्याण समिति के अध्यक्ष रविशंकर मिश्रा, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि, परामर्शदाता गोविंद प्रसाद गौतम, पुष्पराज पटेल, स्वाति तिवारी, ध्रुवकांत द्विवेदी, वृजेंद तिवारी सहित प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम ने सामाजिक चेतना, जल संरक्षण और संविधान निर्माता अंबेडकर जी के विचारों को समाहित कर एक सशक्त संदेश दिया।