enewsmp.com
Home देश-दुनिया पीएम मोदी ने किया बड़े पैकेज का एलान , बदलेंगें लाकडाउन फोर के रूल ....

पीएम मोदी ने किया बड़े पैकेज का एलान , बदलेंगें लाकडाउन फोर के रूल ....

दिल्ली (ईन्यूज एमपी ) पीएम नरेन्द्र मोदी ने लाकडाउन के चौथे चरण को लेकर आज राष्ट्र को सम्बोधित किया । राष्ट्र के नाम मोदी ने कहा है कि नया रंग रूप वाला होगा नए नियमों वाला होगा राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं उनके आधार पर लोन किस से जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी मुझे पूरा भरोसा है कि नियमों का पालन करते हुए हम कोरोना से लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगेग्लोबल वर्ल्ड में आत्मनिर्भरता की डेफिनेशन बदल रही है अर्थ केंद्रित वैश्वीकरण बनाम मानव केंद्रित वैश्वीकरण की चर्चा जोरों पर है विश्व के सामने भारत का मूलभूत चिंतन आशा की किरण नजर आता है भारत की संस्कृति भारत के संस्कार निर्भर करते हैं जिसकी आत्मा वसुधैव कुटुंबकम परिवार भारत आत्मनिर्भरता की बात करता है तो नहीं करता भारत की आत्मनिर्भरता में संसार के सुख सहयोग और शांति की चिंता होती है जो संस्कृति जय जगत में विश्वास रखती हो मात्र का कल्याण जाते हो जो पूरे विश्व को परिवार मिलती हो दमोह से एक सुखी समृद्ध विश्व की संभावना भी सुनिश्चित होती है भारत की प्रगति में तो हमेशा प्रगति समाहित रही है भारत के लक्षणों का प्रभाव भारत के कार्यों का प्रभाव विश्वकल्याण पड़ता ही है जब भारत खुले में शौच से मुक्त होता है तो दुनिया की तस्वीर भी बदलती है दुनिया पर पड़ता है भारत की दवाइयां नई आशा लेकर पहुंची है इन कदमों से दुनियाभर में भारत की भूरी भूरी प्रशंसा होती है स्वाभाविक है विश्वास होने लगा है बहुत अच्छा कर सकता है मानव जाति के कल्याण के लिए बहुत कुछ आता है सवाल यह है 130 करोड़ भारत का संकल्प साथियों हमारा सदियों का गौरवपूर्ण इतिहास भारत सोने की चिड़िया कहा जाता था देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ गया हम विकास के लिए तरसते रहे आज फिर भारत विकास की ओर सफलतापूर्वक कदम बढ़ा रहा है तब भी विश्वकल्याण की राह पर अटल है याद करिए इस शताब्दी की शुरुआत के समय y2k संकट आया था भारत के आज हमारे पास साधन है हमारे पास है हमारे पास सबसे बेहतरीन टैलेंट है देखें हर तरफ सिर्फ सिर्फ मलबा ही मलबा सब कुछ ध्वस्त हो गया था ऐसा लगता था मनोगत मौत की चादर ओढ़ कर सो गया हो उस परिस्थिति में कोई सोच भी नहीं सकता था कि कभी हालत बदल पाएंगे लेकिन देखते ही देखते कचोट खड़ा हुआ कचरा कचरा यही हम भारतीयों की संकल्प शक्ति है रावडी है यह है भारत को आत्मनिर्भर बनाना भारत के संकल्प शक्ति ऐसी है कि भारत आत्मनिर्भर बन सकता है साथियों आत्मनिर्भर भारत की इमारत पांच पिलर पर खड़ी होगी पहला पिलर इकोनामी इंफ्रास्ट्रक्चर भारत की पहचान बने तीसरा सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में हमारी रायपुर डेमोग्राफी हमारी ताकत है आप मंदिर पर भारत के लिए हमारी ऊर्जा का स्रोत है पांचवा मिलर दिमाग हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड और सप्लाई चैन का जो चित्र है जो ताकत है उसे पूरी क्षमता से इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है देश में मान बढ़ाने के लिए हम मजबूत करेंगे जिसमें मेरे देश की मिट्टी की महक हो हमारे मजदूरों के पसीने की खुशबू हो साथियों कोरोला संकट का सामना करते हुए नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं आत्मनिर्भर भारत अभियान आत्मनिर्भर भारत अभियान के तौर पर काम करेगा हाल में सरकार ने संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणा की थी और आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है करोड़ 2000000 रुपए का है करो रुपए का संबल मिलेगा सपोर्ट मिलेगा 2020 में देश की विकास यात्रा को आत्मनिर्भर लिक्विडिटी और लॉस सभी पर बल दिया गया है यह आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग गलतियों हमारे लघु मंजुले उद्योग हमारे एमएसएमई के लिए हैं जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है ना ही लेना है सोचो कपड़े सुरक्षित भारत देश के विकास में अपना योगदान देता है यार बैठे भारतीय उद्योग जगत के लिए हैं जो भारत के आर्थिक सामर्थ्य को बुलंदी देने के लिए संकल्पित है कल से शुरू करके आने वाले कुछ दिनों तक वित्त मंत्री जी द्वारा आप को आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित आर्थिक पैकेज की विस्तार से जानकारी दी जाएगी साथियों आत्मनिर्भर बनाने के लिएआत्मनिर्भरता ग्लोबल सप्लाई चैन में कड़ी स्पर्धा के लिए भी देश को तैयार करती है और आगे समय की मांग है कि भारत हर स्पर्धा में जीते ग्लोबल सप्लाई चैन में बड़ी भूमिका निभाए जिसे समझते हुए आर्थिक पैकेज में अनेक प्रावधान किए गए हमारे सब इंस्पेक्टर से बढ़ेगी और क्वालिटी भी सुनिश्चित होगी साथियों इतना बड़ा है कि बड़ी से बड़ी व्यवस्थाएं लेकिन परिस्थितियों में हमने हमारे गरीब भाई-बहनों की संघर्ष शक्ति 29 संयम शक्ति का भी दर्शन किया है खासकर हमारे जो रेडी वाले भाई-बहनों में काम करने वाले ध्यान में रखते हुए गरीब हो समीर को प्रवासी मजदूर हो पशुपालक हमारे मछुआरे साथी हो संगठित क्षेत्र से असंगठित क्षेत्र के लिए लोकल मार्केट लोकल सप्लाई चैन इसका भी महत्व पर आवर समझा दिया है संकट के समय में लोक दल ने ही हमारी डिमांड पूरी की है हमें इस लोकल ने ही बचाया है लोकल सिर्फ जरूरत नहीं बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी हैं समय ने हमें सिखाया है कि लोकल को हमें अपना जीवन मंत्र बनाना ही होगा आपको आज जो ग्लोबल ब्रांड्स लगते हैं वह भी कभी ऐसे ही बिल्कुल लोकल थे लेकिन जब वहां के लोगों ने उनका इस्तेमाल शुरू किया उनका प्रचार शुरू किया उनकी प्लानिंग की उन पर गर्व किया लोकल से ग्लोबल लोकल से हर भारतवासी अपने लिए मुझे मेरी श्रद्धा को और बढ़ाया के साथ एक बार महसूस करता राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं उनके आधार पर लोगों से जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी मुझे पूरा भरोसा है कि नियमों का पालन करते हुए कोरोना से लड़ेंगे और आगे भी बढ़ेंगे साथियों हमारे यहां कहां गया है सर आप मनसुख अर्थात जो हमारे बस में है सशक्त भी करती है 21वी सदी भारत के सभी बनाने का हमारा दायित्व आत्मनिर्भर भारत के 1 से ही पूरा होगा किस दायित्व को 130 करोड़ देशवासियों की प्राणशक्ति से ऊर्जा मिलेगी आत्मनिर्भर भारत हम भारतवासी के लिए होगा कर्तव्य भाव से सराबोर हो कर्मठता की पराकाष्ठा हो कौशल्य की पूंजी हो तो आत्मनिर्भर भारत बनने से कौन रोक सकता है हम भारत को आत्मनिर्भर भारत बना सकते हैं हम भारत को आत्मनिर्भर बनाकर रहेंगे इस संकल्प के साथ इस विश्वास के साथ मैं आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं आप अपने स्वास्थ्य का अपने परिवार अपने करीबियों का जरूर ध्यान रखें बहुत-बहुत धन्यवाद

Share:

Leave a Comment