enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बड़ी खबर: सीधी में भीषण बस हादसा, 25 से ज्यादा घायल, 6 की हालत नाजुक

बड़ी खबर: सीधी में भीषण बस हादसा, 25 से ज्यादा घायल, 6 की हालत नाजुक

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले में आज शनिवार लगभग तीन से चार बजे के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री बस अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खेत में पलट गई। इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना में 25 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस रीवा से चितरंगी की ओर जा रही थी, और जैसे ही चुरहट-अमिलिया मार्ग के घोंघरा गांव के पास पहुंची, वाहन ने संतुलन खो दिया और खेत में जा गिरी।

घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग और राहगीर सबसे पहले मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने में जुट गए। देखते ही देखते सिहावल एसडीएम प्रिया पाठक की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल सीधी रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही सांसद डॉ. राजेश मिश्रा खुद अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने अधिकारियों को हरसंभव इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस की गति काफी तेज थी और मोड़ पर चालक नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे यह हादसा हुआ।

अब सवाल यह उठता है—
क्या यह बस फिटनेस और सुरक्षा मानकों पर खरी उतर रही थी?
क्या परिवहन विभाग की निगरानी इतनी ढीली है कि आए दिन हादसे होते रहें?
क्या कभी इस तरह के निजी बस ऑपरेटरों पर सख्ती होगी?

इस हादसे ने जिले में प्रशासनिक लापरवाही और परिवहन व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। जब तक प्रशासन, आरटीओ और परिवहन विभाग ऐसे ऑपरेटरों पर नकेल नहीं कसते, तब तक यात्रियों की जान यूं ही दांव पर लगती रहेगी।

Share:

Leave a Comment