enewsmp.com
Home देश-दुनिया आज भारत पहुंचेंगे Rafale जेट, IAF चीफ करेंगे स्वागत, हवा में ईंधन भरने की तस्वीर वायरल......

आज भारत पहुंचेंगे Rafale जेट, IAF चीफ करेंगे स्वागत, हवा में ईंधन भरने की तस्वीर वायरल......

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)- जिस घड़ी का पिछले दो दिनों से पूरे देश को इंतजार था वो आज आ जाएगी। आज दोपहर फ्रांस से खरीदे जा रहे 36 अत्याधुनिक Rafale विमानों में से 5 Rafale भारत पहुंच रहे हैं। करीब 7,000 किमी की दूरी तय करते हुए यह 5 विमानों की खेप आज दोपहर Ambala Airbase पहुंचेगी जहां वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया इनका स्वागत करेंगे। राफेल विमानों के आने से पहले एयरबेस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और 3 किमी के दायरे को नो ड्रोन झोन घोषित किया गया है।

इन विमानों ने सोमवार को फ्रांस के मरिग्नैक एयरबेस से उड़ान भरी थी। फ्रांस में भारतीय दूतावास की ओर से मंगलवार को जारी तस्वीरों के मुताबिक करीब 30 हजार फीट की ऊंचाई पर फ्रांस के टैंकर विमान ने इन विमानों में ईंधन भी भरा।

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर कहा, "हमारे Rafale विमानों की यात्रा में फ्रांसीसी एयरफोर्स द्वारा दी गई मदद की भारतीय वायुसेना सराहना करती है।" अधिकारियों ने बताया कि सात घंटे से ज्यादा की उड़ान के बाद पांचों Rafale विमान सोमवार शाम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अल धाफरा एयरबेस पर उतरे थे। फ्रांस से भारत की उड़ान में इन विमानों का यही एकमात्र स्टॉपओवर है। यहीं से ये विमान बुधवार सुबह अंबाला के लिए उड़ान भरेंगे। अगर मौसम खराब हुआ तो इन विमानों को जोधपुर एयरबेस पर उतारा जाएगा।


विमानों को लेकर आ रहे वायुसेना के सात पायलटों का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह कर रहे हैं। ये सभी पायलट अपनी ऑपरेशनल फ्लाइंग शुरू करने से पहले कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।


इन पांच Rafale विमानों में से तीन एक सीट वाले और दो विमान दो सीट वाले हैं। इन विमानों को 17वीं स्क्वाड्रन में शामिल किया जाएगा जिसे "Golden Arrows" के नाम से भी जाना जाता है। वायुसेना में इन विमानों को औपचारिक रूप से शामिल करने का समारोह अगस्त मध्य में होने की संभावना है।

ज्ञात हो कि पहला Rafale विमान भारतीय वायुसेना को पिछले साल अक्टूबर में उस समय सौंपा गया था जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस की यात्रा पर गए थे। इन विमानों के आने से भारतीय वायुसेना की युद्धक क्षमता में ऐसे समय उल्लेखनीय वृद्धि होगी जबकि पूर्वी लद्दाख में सीमा पर भारत और चीन के बीच तनाव जारी है।


मालूम हो कि भारत ने फ्रांस की एयरोस्पेस कंपनी दासौ के साथ 23 सितंबर, 2016 को 59,000 करोड़ में 36 Rafale विमान खरीदने का सौदा किया था। इनमें से 30 विमान एक सीट वाले और छह विमान दो सीट वाले होंगे। दो सीट वाले विमान प्रशिक्षण विमान हैं, लेकिन उनमें युद्धक विमान वाले सभी फीचर होंगे। Rafale की पहली स्क्वाड्रन को अंबाला, दूसरी को बंगाल के हासीमारा एयरबेस पर तैनात किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment