enewsmp.com
Home देश-दुनिया सख्ती के साथ लगा हफ्तेभर का लॉकडाउन, हर चौक-चौराहों पर पुलिस टीम मुस्तैद, बेवजह घर से निकलने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई.....

सख्ती के साथ लगा हफ्तेभर का लॉकडाउन, हर चौक-चौराहों पर पुलिस टीम मुस्तैद, बेवजह घर से निकलने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई.....

रायपुर(ईन्यूज एमपी)-कोरोना संक्रमण को रोकने रायपुर जिले में सोमवार रात 9 बजे से लॉकडाउन लगाया गया है. जिले में एक सप्ताह के लिए सख्त लॉकडाउन किया गया है. मंगलवार को सुबह से रायपुर शहर के चौक-चौराहों में पुलिस की टीम मुस्तैद है. चौक से गुजरने वाले लोगों को आई कार्ड दिखाने के लिए कहा जा रहा है. यहां पर हर एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. अति आवश्यक सेवाओ को छोड़ शेष सभी व्यक्तियों को आई कार्ड दिखाने की बात कही जा रही है.

यातायात पुलिस अधीक्षक एम.आर मंडावी ने बताया कि टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है, जो बेवजह घूमने वाले हैं वह अब तक प्रकाश में नहीं आए हैं. अगर ऐसे लोग बाहर निकलते हैं तो उन पर आवश्यक और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान तीन परीक्षाएं आयोजित होंगी, जिसमें परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर परीक्षा देने जा सकेंगे. लोगों से हम यही अपील करते हैं कि घर पर ही रहे, बेवजह न निकले, यदि वो निकलते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

Share:

Leave a Comment