enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज विंध्य क्षेत्र का रखा जायेगा ख्याल , 8 को शपथ ....?

मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज विंध्य क्षेत्र का रखा जायेगा ख्याल , 8 को शपथ ....?

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश उपचुनाव में 19 सीटें जीतकर बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है। वहीं उपचुनाव में बीजेपी के तीन मंत्री चुनाव हार गए। ​खाली पड़े 6 कैबिनेट मंत्री के पद को भरने की कवायद तेज हो गई है,और अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी 8 दिसम्बर को शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से मुलाकात कर अनौपचारिक सहमति ले ली है ।राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज की मुलाकात होने के बाद अब यही कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच नामों पर सहमति बन गई है।

आगामी 8 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी 7 तारीख को भोपाल आएंगी। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके दूसरे दिन 6 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं। मालूम होगा कि अभी सीएम शिवराज की टीम में 28 मंत्री है , समझा जाता है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में विंध्य क्षेत्र को पर्याप्त सम्मान से नवाजा जायेगा ।

Share:

Leave a Comment