enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पचास बारातियों से भरी बस का किया चालान: बैठना पड़ा खुली जेल...

पचास बारातियों से भरी बस का किया चालान: बैठना पड़ा खुली जेल...

मुरैना(ईन्यूज एमपी)सबलगढ कस्बे में पचास बारातियों को लेकर आई बस का चालान शुक्रवार की शाम किया गया। चालानी कार्यवाही नायब तहसीलदार प्रदीपकेन द्वारा की गई। उन्होंने बस का पांच सौ रुपए का चालान बनाया तथा सभी से कहा कि अगर बेवजह घूमते मिले तो खुली जेल में बैठना होगा।
सबलगढ़ में नायब तहसीलदार प्रदीप केन द्वारा शहर के बाजारों में भृमण कर सभी को सूचित किया गया है कि, जो भी व्यक्ति सड़क पर दिखेगा उसे खुली जेल भेजा जाएगा चाहे दुकानों के आगे बैठे हुए लोग हों या वे वजह ई रिक्शा सहित अन्य वाहन हो। उन्होंने कहा कि वाहनों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। इसी दौरान नायब तहसीलदार द्वारा एक बारात की बस का पांच सौ रुपये का चालान बनाया, क्योकि शादी में दस व्यक्तियों की अनुमति के बाबजूद बस में पचास सवारिया भरी थी।
दुकानदारों पर होगी सख्ती

बतादें नायब तहलीसदार ने कहा कि देखने में आया है कि कई दुकानदार चोरी-छिपे लोगों को सामान बेच रहे हैं। वे ग्राहकों को दुकान के अन्दर करके सामान बेच रहे हैं। अब, अगर कोई दुकानदार शासन की गाइडलाइन का पालन न करते पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Share:

Leave a Comment