enewsmp.com
Home क्राइम नशे के कारोबार में अमिलिया पुलिस का वार,3 लाख 57 हजार की कोरेक्स के साथ दो हुए गिरफ्तार....

नशे के कारोबार में अमिलिया पुलिस का वार,3 लाख 57 हजार की कोरेक्स के साथ दो हुए गिरफ्तार....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- अमिलिया थाना प्रभारी दीपक बघेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सिहावल उप निरीक्षक पूनम सिंह एवं टीम ने , अवैध रूप से नशीली कफ सिरप का परिवहन करने वाले आरोपी प्रवेश गुर्जर पिता शिवसागर गुर्जर उम्र 21 वर्ष नि.करथुआ थाना जियावन जिला सिंगरौली एवं सुदीप कुमार सिंह गहरवार पिता योगेन्द्रबहादुर सिंह गहरवार उम्र 25 वर्ष नि. रामडीह थाना बहरी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनांक 19/07/21 को थाना प्रभारी अमिलिया उपनिरीक्षक दीपक बघेल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक स्कॉर्पियो वाहन में नशीली कफ सिरप की तस्करी की जा रही है। सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी अमिलिया द्वारा तत्परता पूर्वक अलग अलग टीमें गठित की गई एवं मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर कौदौरा मूडा पहाड़ पर हनुमना तरफ से आ रही एक सफेद रंग की स्कार्पियो क्र. एमपी 04 बीए 7198 को रोककर देखा गया । वाहन में दो संदेही 1. प्रवेश गुर्जर पिता शिवसागर गुर्जर उम्र 21 वर्ष नि.करथुआ थाना जियावन जिला सिंगरौली एवं 2. सुदीप कुमार सिंह गहरवार पिता योगेन्द्रबहादुर सिंह गहरवार उम्र 25 वर्ष नि. रामडीह थाना बहरी जिला सीधी सवार थे ,जिनको पकड़ कर वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर वाहन में 2400 शीशी नशीली कफ सिरप प्राप्त हुई जिसके क्रय विक्रय एवं परिवहन के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध ना होने के कारण उपरोक्त दोनों आरोपियों को हिरासत में लेते हुए वाहन कीमती लगभग 6 लाख एवं 2400 नग मादक कफ सीरफ कीमती लगभग 3,57,600 रुपये जप्त कर पुलिस कब्जे लिया गया। तथा वैधानिक कार्रवाई के उपरांत उपरोक्त दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर उन्हें जिला जेल से भी दाखिल कराया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उनि पूनम सिंह , सउनि समयलाल वर्मा, प्रआर 79 रावेन्द्र सिंह, प्रआर 144 गुलाब सिंह ,आर. 279 विवेक व्दिवेदी, आर. 196 श्यामलाल , आर. 552 महेन्द्र तिवारी, आर.502 अनिल यादव, आर. 245 रामगोपाल, आर. 325 प्रकाश सिंह , आर. 140 दिनेश रावत, आर.376 पालन सिह, आर.219 अभिषेक त्रिपाठी एवं चालक आर. 533 अखिलेश तिवारी का कार्यवाही में विशेष योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment