enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *शैक्षिक गुणवत्ता सुधार कार्यशाला जन शिक्षा केन्द्र टमसार में हुई आयोजित*

*शैक्षिक गुणवत्ता सुधार कार्यशाला जन शिक्षा केन्द्र टमसार में हुई आयोजित*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी) अभिलाष तिवारी :- विकास खण्ड कुसमी के जन शिक्षा केंद्र टमसार में डॉ के एम द्विवेदी जिला परियोजना समन्वयक जिला सीधी एवं शशिभूषण तिवारी अकादमिक समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी की उपस्थिति में बच्चों की पढ़ाई निरन्तर जारी रखने एवं शैक्षिक गुणवत्ता सुधार एवं ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जन शिक्षा केंद्र टमसार एवं भदौरा के समस्त शिक्षकों एवं विकासखण्ड के समस्त जन शिक्षकों की संयुक्त बैठक सह कार्य शाला आयोजित की गई। बैठक में श्री द्विवेदी द्वारा माह जुलाई तथा अगस्त में किए जाने वाले कार्यों को पूर्ण रूप से प्रैक्टिकल कराए गए तथा प्रत्येक जन शिक्षक से बिंदुवार समीक्षा की गई।
किन किन बिंदुओं पर कार्य करना है ।चर्चा के बिंदु इस प्रकार रहे।प्रतिदिन एक घण्टे ऑनलाइन कार्य के लिए तथा चार घण्टे शैक्षिक कार्य के लिए देना सुनिश्चित करने। डीजी लेप द्वारा भेजी जारही ऑनलाइन पाठ्य सामग्री को बच्चों तक भेजना एवं उसको पढ़ने हेतु प्रतिदिन 10 बच्चों/ अभिभावकों एवं मेंटर से फोन पर चर्चा करना एवं फीडबैक गूगल सीट पर भरना। मेंटर की सूची बनाना एवं प्रतिदिन कम से कम पांच/बच्चों/ मेंटर से बात कर पंजी में दर्ज करना। दीक्षा एप इंस्टॉल करना लॉगइन करना एवं प्रशिक्षण प्राप्त करना तथा दीक्षा एप का ऑनलाइन ग्रुप तैयार करना। ऑनलाइन शिक्षण सामग्री को नियमित रूप से अध्ययन करना एवं गूगल सीट पर शिक्षक का एवं बच्चों का फीडबैक फॉर्म भरना। छात्रों का ऑनलाइन मूल्यांकन कर गूगल सीट पर भरना।
एम शिक्षा मित्र प्लेटफार्म पर नवप्रवेशी, शाला त्यागी एवं अप्रवेशी बच्चों का सर्वे कर जानकारी फीड करना।
शालाओं में कक्षावार ग्रुप निर्माण करना एवं इनवाइट लिंक से पेस्ट करना। आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं प्रैक्टिकल कराया गया तथा अव तक किये गए कार्य की समीक्षा एवं आगे कैसे कार्य करना है बताया गया। बैठक में रविचन्द दास बी आर सी सी कुसमी, अंगिरा प्रसाद द्विवेदी बीएससी कुसमी, रामपाल सिंह जन शिक्षा केंद्र प्रभारी टमसार ,एम आई एस समन्वयक कृष्णपाल शर्मा,डाटा एंट्री आपरेटर रमेश तिवारी,विकास खण्ड के सभी जन शिक्षक एवं जन शिक्षा केंद्र टमसार तथा भदौरा के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment