enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी मे आज होगा जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष कार्यक्रम का आयोजन,सीएम शिवराज करेंगे तीन आंगनवाड़ियों का लोकार्पण.......

सीधी मे आज होगा जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष कार्यक्रम का आयोजन,सीएम शिवराज करेंगे तीन आंगनवाड़ियों का लोकार्पण.......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि आज 21 सितम्बर 2021 को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘‘जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष‘‘ आनलाईन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार सीधी में दोपहर 12 बजे से आयोजित है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन सभी कार्यक्रम स्थलों पर दिखाया/सुनाया जायेगा तथा दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब, वेबकास्ट लिंक http:èècmevents.mp.gov.inèEventUserRegistration द्वारा भी प्रसारित किया जायेगा। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल रूप से जिले के 03 आंगनवाडी भवनों का लोकार्पण, 258 शासकीय भवनों में स्थापित पोषण वाटिकाओं का लोकार्पण, 300 चिन्हित कुपोषित बच्चों के सामान्य श्रेणी में आये बच्चों के माताओं को पोषण अधिकार सूचना पत्र, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 500 हितग्राहियों को राशि का भुगतान एवं 542 लाडली लक्ष्मी को छात्रवृत्ति राशि का भुगतान किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सुपोषित भारत (कुपोषण मुक्त भारत) के परिकल्पना को लक्षित करते हुये विभिन्न विभागों के समन्वय से संचालित किये जाने वाला अभियान में आंगनवाडी केन्द्रेां द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में सुधार एवं पोषण आहार के संचालन हेतु जन-आन्दोलन एवं मुख्य सामुदायिक सह भागिता इसके मुख्य घटक है।
‘‘कुपोषण छोड़ पोषण की ओर - थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर‘‘ के तहत बच्चों किशोरी बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य - पोषण के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों मे ठिगनापन (स्टंटिंग) अल्प पोषण, खून की कमी (एनीमिया) तथा जन्म के वक्त कम वजन वाले शिशुओं की संख्या में वजन वाले शिशुओं की संख्या में उत्तरोत्तर कमी लाये जाने हेतु पोषण अभियान संचालित है इसके अंतर्गत पोषण व्यवहार को जन - आन्दोलन का स्वरूप देने हेतु 01 से 30 सितम्बर 2021 तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है।
पोषण माह के दौरान ग्राम स्तर पर ‘‘वृहद पोषण सभा‘‘ का आयोजन दिनांक 27 सितम्बर 2021 को आयोजित किये जाने एवं पंचायत प्रतिनिधि (सरपंच, उप सरपंच एवं वार्ड पंच), पंचायत सचिव, रोजगार सहायक कोटवार, अजीविका मिशन के महिला समूह सदस्य, सामुदाय आधारित संगठनों के प्रतिनिधि, आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के ए.एन.एम./एम.पी.डब्ल्यू. की उपस्थिति में वृहद पोषण सभा का आयोजन किया जावेगा। आपकी ओर प्रेषित है।

Share:

Leave a Comment