enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वनिधि से समृद्धि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समिति गठित

स्वनिधि से समृद्धि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समिति गठित

सीधी (ईन्यूज एमपी)-स्वनिधि से समृद्धि योजना के प्रभावी रूप से क्रियान्वित किये जाने के लिए कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा आदेश जारी जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया है।

जारी आदेशानुसार समिति के अध्यक्ष कलेक्टर सीधी होगे। इस प्रकार समिति के सदस्य अपर कलेक्टर सीधी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सीधीध्नगर परिषद चुरहट एवं रामपुर नैकिन, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सीधी, जिला शिक्षा अधिकारी सीधी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय जिला सीधी, अग्रणी बैंक प्रबंधक सीधी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सीधी एवं श्रम पदाधिकारी सीधी होगे।

उक्तानुसार गठित समिति स्वनिधि से समृद्धि योजनान्तर्गत पात्र सदस्यों को भारत सरकार की 08 जन कल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, वन नेंशन वन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री बन्दना योजना तथा भवन निर्माण श्रमिकों का पंजीयन योजना से पथ विक्रेताओं/उनके परिजनों जोड़ने के साथ-साथ किये जा रहे कार्यों की निगरानी व समीक्षा करेंगी।

Share:

Leave a Comment