enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में भड़की आग दो दुकानों के सामान जलकर खाख , तहसीलदार ने बुझाई आग ...

सीधी में भड़की आग दो दुकानों के सामान जलकर खाख , तहसीलदार ने बुझाई आग ...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विजय फीलिंग के पास स्थित कुछ दुकानों में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें लाखों के सामान जलकर खाक होने की सूचना प्राप्त हो रही है मौके पर पहुंचे तहसीलदार गोपद बनास सौरभ मिश्रा द्वारा अथक प्रयास कर दमकल व लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया है।

प्राप्त सूचना के अनुसार आज रात करीब 9:00 बजे फिलिंग स्टेशन के पास अर्जुन बंसल पिता गोविंद बंसल की ऑनलाइन कंप्यूटर सर्विस की दुकान एवं अमित बंसल पिता दानी बंसल की फास्ट फूड की दुकान थी जिसमें शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग भड़क गई जिसकी सूचना लोगों द्वारा पुलिस व प्रशासन को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले द्वारा आग पर काबू पाया गया हालांकि आग बुझते बुझते करीब पांच लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। फिर भी स्थित को भयावह होने से बचा लिया गया है गौर करें तो सीधी जिले के पुराने बस स्टैंड में भी एक मोबाइल दुकान में पूर्व में आग लग चुकी है जिसमें भारी नुकसान हुआ था और आसपास की दुकानें भी चपेट में आ गई थी लेकिन इस बार समय से दमकल के पहुंचने के कारण नुकसान की मात्रा को सीमित कर दिया गया है और आसपास की दुकान है बच गई है ।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आज सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल के हस्ताक्षेप के वाद दो दमकल कोतवाली को मुहैया कराये गये थे और वह दमकल आज ऐनवक्त पर काम आये अन्यथा शहर में एक बड़ी आनहोनी हो जाती , इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय तहसीलदार सौरभ मिश्र ने खुद मोर्चा सम्हाला और आग पर काबू पाया ।

Share:

Leave a Comment