enewsmp.com
Home टेक्नोलॉजी Yamaha ने अपडेटेड वर्जन में इन तीन स्कूटर को लॉन्च किया, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सारी डिटेल्स

Yamaha ने अपडेटेड वर्जन में इन तीन स्कूटर को लॉन्च किया, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सारी डिटेल्स

नई दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- यामाहा मोटर्स ने सोमवार को अपने 125 CC स्कूटर रेंज के MY 2023 अपडेटेड लाइनअप को लॉन्च करने की घोषणा की, जिसमें Fascino 125 Fi Hybrid, Ray ZR 125 Fi Hybrid और Ray ZR Street Rally 125 Fi Hybrid शामिल हैं। आइये जानते हैं कीमत से लेकर फीचर्स तक की सारी डिटेल्स

इन तीनों स्कूटर का इंजन बीएस 6 फेस 2 में होने वाले बदलाव को सपोर्ट करता है। इसमें E-20 फ्यूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंजन को लेकर सरकार 1 अप्रैल से नए नियम जारी करने जा रही है। जहां इस स्कूटर में लगाए गए इंजन आने वाले मानदंड़ों का अनुपालन करते हैं।

फीचर्स
यामाहा की नई 125 सीसी हाइब्रिड स्कूटर रेंज अब कंपनी के सिग्नेचर ब्लूटूथ इनेबल्ड वाई-कनेक्ट ऐप के साथ पैक की गई है। दोपहिया वाहन निर्माता का कहना है कि नया यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप फ्यूल कंजप्शन ट्रैकर, मालफंशन नोटिफिकेशन, रिवर्स डैशबोर्ड, राइडर रैंकिंग और भी कई एडवांस फीचर को सपोर्ट करता है।

मॉडल के अनुसार कीमतें
नई 2023 Fascino S 125 Fi हाइब्रिड (डिस्क) की कीमत 91,030 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड (डिस्क) की कीमत 89,530 रुपये (एक्स-शोरूम) और Ray ZR स्ट्रीट रैली रखी गई है। 125 Fi हाइब्रिड (डिस्क) की कीमत 93,530 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Share:

Leave a Comment