enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-विप्र जनों ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन , केदार ने परशुराम पर तो गोविन्द मिश्र ने छोड़े सियासत के बाण...

सीधी-विप्र जनों ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन , केदार ने परशुराम पर तो गोविन्द मिश्र ने छोड़े सियासत के बाण...

सीधी (ईन्यूज एमपी)अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद सीधी द्वारा आयोजित आपसी भाईचारे एवं प्रेम सौहार्द के प्रतीक होली उत्सव रंगपंचमी समारोह विवेकानंद दिव्यांग आश्रम जमोड़ी सीधी में विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा एवं परिषद के राष्ट्रीय सचिव पंडित अवधेश उर्मलिया की गरिमा पूर्ण उपस्थिति में आयोजित हुआ । सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्पाहार व अबीर लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात विद्यालय के दिव्यांग बच्चों द्वारा अतिथियों को अबीर लगाकर रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम में उपस्थित सभी विप्र जन अतिथियों को आपस में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई वंही फाग मंडली द्वारा फाग की प्रस्तुति उल्खेखनीय रही ।

बतादें कि कार्यक्रम में उपस्थित विप्र जनों को संबोधित करते हुए विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला ने कहा की ब्राह्मण ने सदैव अच्छाई को अच्छाई कहा है बुराई को बुरा ही कहा है हम सबको या नहीं मानना चाहिए कि हम निर्विरोध रहेंगे उन्होंने कहा कि हमारे अंदर सद्विचार होने चाहिए ब्राह्मण कभी जातिवादी हो ही नहीं सकता ब्राह्मण सदैव न्याय वादी होता है आप सभी श्रीरामचरितमानस का नित्य पाठ करिए निश्चित ही आप में अच्छे विचार प्रवाहित होंगे । पूर्व सांसद गोविंद मिश्र ने अपने उद्बोधन मे ब्राह्मण समाज के अतीत व वर्तमान पर प्रकाश डालते हुए संघर्ष के लिए सदैव तत्पर रहने की बात की और चुरहट की सियासत में आप बीती व्यक्त किये । परिषद के राष्ट्रीय सचिव पंडित अवधेश उर्मलिया ने परिषद के गठन उसके उद्देश्य व समाज में एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि ब्राह्मणों को आधुनिक ज्ञान विज्ञान के साथ अपनी पुरानी परंपरा शस्त्र शास्त्र में निपुण होकर समाज को एकजुट रखने के लिए विप्र जन का आह्वान किया । इसके अलावा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर राजेश मिश्र ने सारगर्भित विचार व्यक्त किये एवं सभा को परिषद के जिला सचिव पंडित प्रियांश शुक्ल रजत ने भी संबोधित किया परिषद के अध्यक्ष सचिंद्र मिश्र ने अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया वाणी स्वागत परिषद के संरक्षक पंडित जेएन पांडे द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर राजकरण शुक्ल द्वारा जबकि आभार ज्ञापन परिषद के संयोजक डॉ. डीके द्विवेदी द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के के तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अमलेश्वर चतुर्वेदी ,अंजू पाठक मुनेंद्र द्विवेदी शत्रुध्न तिवारी एड रंजना मिश्र गुरुदत्त शरण शुक्ल मालिक, डॉक्टर पी एन मिश्र , अम्बिका सुमन शुक्ल , पार्षद विनोद मिश्र , संतोष पांडे मुन्ना लाल तिवारी , करुणा सिंधु द्विवेदी , जितेंद्र तिवारी , महेंद्र पांडे , परिषद के संरक्षक पंडित एसपी शुक्ला मार्गदर्शक पंडित आरपी तिवारी पंडित राम सुशील तिवारी , उपाध्यक्ष डॉक्टर अजय मिश्रा योगेंद्र तिवारी , महासचिव पंडित राम नरेश मिश्रा पंडित उपेंद्र मिश्र पंडित रितेश पांडे सचिव भीमसेन त्रिपाठी सतीश पांडे अरुणोदय द्विवेदी मार्तंड चतुर्वेदी के के तिवारी माटा प्रवेन्द्र द्विवेदी ,विजय तिवारी , हरीश मिश्र भागवत पाठक , व्यास मुनि द्विवेदी भागवत त्रिपाठी , पद्मधर मिश्र , पंडित यज्ञ शरण मिश्र ,ज्ञानेंद्र तिवारी , अशोक पांडे , राकेश पांडे सहित गणमान्य विप्र जन उपस्थित रहे ।

Share:

Leave a Comment