enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-3 सूत्री मांगों को लेकर लामबंद हुए राजस्व अधिकारी, एक साथ 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर....

सीधी-3 सूत्री मांगों को लेकर लामबंद हुए राजस्व अधिकारी, एक साथ 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-पदोन्नत, राजपत्रित एवं वेतन विसंगति की मांग को लेकर राजस्व अधिकारी आज से दो दिवस तक काली पट्टी बांधकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं और आगामी तीन दिवस तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

जी हां बता दें कि रामपुर नैकिन के नायब तहसीलदार शिवशंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 15 मार्च को गूगल मीट के माध्यम से राजस्व अधिकारी संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी एवं समस्त जिला कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि पदोन्नति, राजपत्रित, एवं वेतन विसंगति उपरोक्त तीनों विषयों के लिए शासन के समक्ष लगातार मांग प्रत्र प्रस्तुत किए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस हल या आश्वासन प्राप्त नहीं हो रहा है जिससे व्यथित होकर राजस्व अधिकारी दो दिवस तक 16एवं 17 मार्च को दाएं हाथ में काली पट्टी बांधकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे और इस दौरान जिला मुख्यालय या अनुभाग कार्यालय में एकत्र होकर 3 दिन के सामूहिक अवकाश का आवेदन पत्र 20 मार्च से 22 मार्च तक के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

अवकाश की अवधि में कोई भी राजस्व अधिकारी अपने किसी भी तरह के प्रशासनिक कार्यपालिक न्यायालय कार्य नहीं करेंगे। एवं उक्त सूचना देने के बाद कार्यालयीन एवं प्रशासनिक व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो जाएंगे सभी कर्मचारी 23 मार्च से कार्यालय में उपस्थित होकर पुनः कार्य करेंगे और आगे की रूपरेखा फिर तैयार करेंगे अनुमान लगाया जा रहा है कि समस्त राजस्व अधिकारी भोपाल में एकत्रित हो सकते हैं।

Share:

Leave a Comment