enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पर्यटकों के सामने बाघ ने किया बैल का शिकार, कैमरे में कैद हुआ नजारा

पर्यटकों के सामने बाघ ने किया बैल का शिकार, कैमरे में कैद हुआ नजारा

उमरिया(ईन्यूज एमपी)-बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी पर निकले पर्यटकों के सामने ही एक बाघ ने बैल का शिकार किया। पर्यटकों को ये नजारा सोमवार को देखने को मिला। जिसे उन्होंने अपने कैमरों में कैप्चर कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस वीडियो में बाघ एक बड़े बैल का शिकार कर जबड़े में दबाकर उसे घसीटता हुआ ले जाते दिख रहा है। वह अपने शिकार को सड़क की दूसरी ओर ले जाता है और फिर रुककर इधर-उधर देखने लगता है। पर्यटकों के साथ मौजूद गाइड ने बताया कि इस बाघ का नाम जमहोल है। वह पर्यटकों के सामने आना कम ही पसंद करता है।

जमहोल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का मशहूर बाघ है। जिसकी टेरिटरी मगधी जोन के जमहोल क्षेत्र में है। बाघ जमहोल की उम्र लगभग 4 वर्ष है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में किसी जानवर का शिकार देखना भी पर्यटकों को कम ही नसीब होता है।

Share:

Leave a Comment