enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न









सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा बैठक में बोर्ड परीक्षा परिणामों तथा अन्य विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सराहना की गई तथा भविष्य में भी प्रदर्शन को उच्च रखने की शुभकामनाएं दी गई। उल्लेखनीय है कि जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 74.83 प्रतिशत तथा 12वीं का 78.95 प्रतिशत रहा।कलेक्टर ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने छात्रावासों के सुव्यवस्थित संचालन तथा छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति, आवास सहायता आदि के भुगतान के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति संवर्ग के लिए संचालित विकास योजनाओं, राहत प्रकरणों तथा स्वरोजगार योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने प्रगतिरत निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।बैठक में अपर कलेक्टर राजेश शाही, प्रभारी सहायक आयुक्त डाॅ. डी.के. द्विवेदी, सहायक संचालक एम के एस मरकाम सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment