enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जल संवर्धन अभियान को सफल बनाने सीधी नगरपालिका अधिकारी की अपील ....

जल संवर्धन अभियान को सफल बनाने सीधी नगरपालिका अधिकारी की अपील ....

सीधी( ईन्यूज एमपी)- जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल की अगुआई में शहर के फूलमती मंदिर से मूड़ी तालाब तक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान विरिष्ठ समाजसेवी विश्वबंधु धर द्विवेदी वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद रजनीश श्रीवास्तव ,वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद जमुना कोल , वार्ड क्रमांक 19 की पार्षद पूनम सोनी , वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद बाबूलाल कुशवाह , वार्ड क्रमांक 23 के जय सिंह चौहान , अमित पाठक , प्रमोद जयसवाल ,महिला बाल विकास से बाल विकास परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,नगर पालिका से मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सहायक यंत्री एस एल त्रिपाठी , उपयंत्री अशोक मिश्रा, Bk तिवारी,लेखापाल राघवभान सिंह , स्वच्छता प्रभारी गौरव सिंह, NULM से मनोज चौबे, संदीप प्रदीप,दिलीप आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की महिलाएं, जन अभियान परिषद के सदस्य आदि उपस्थित रहे। कलश यात्रा के दौरान सभी में एक अलग प्रकार की ऊर्जा देखी गई और मुड़ी तालाब पर आकर कलश की पूजा अर्चना कर यात्रा का समापन किया गया। कार्यक्रम में सम्माननीयों द्वारा लोगों से कहा गया कि मनुष्य और पानी का गहरा संबंध है, यदि हम चाहते हैं कि हमारी आने वाली पीढ़ी को पानी सुचारू रूप से उपलब्ध हो सके तो जल को बचाए, कुएं,बावड़ी साफ रखे जाएं। यदि हम पानी को बर्बाद करेंगे तो आने वाली पीढ़ियां एक बड़े जल संकट से गुजरेंगी। अंत में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल द्वारा आभार प्रदर्शन कर सभी से इस अभियान को सफल वनाने की अपील की गई।

Share:

Leave a Comment