enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पोषण माह के तहत आगनवाड़ी केंद्रों में हुआ मंगल दिवस का आयोजन

पोषण माह के तहत आगनवाड़ी केंद्रों में हुआ मंगल दिवस का आयोजन

सीधी(ईन्यूज एमपी)___ पोषण माह के दौरान एक सितंबर से 30 सितंबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार 24 सितंबर को जिला कार्यक्रम अधिकारी आर सी त्रिपाठी के निर्देश में महिला बाल विकास परियोजना सीधी 1 के परियोजना अधिकारी के मार्गदर्शन पर सेक्टर पर्यवेक्षकों के उपस्थिति में आगनवाड़ी केंद्रों में माह का चैथा मंगलवार को लालिमा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में एनीमिया की रोकथाम के लिए आयरन युक्त खान-पान को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया गया। महिलाओं, किशोरी बालिकाओं को सहजन (मुनगा) के पौधों के फूल, पत्ती, फल के उपयोग एवं आयरन को अब्जॉर्ब करने के लिए विटामिन डी का प्रयोग करने के लिए नीबू का उपयोग को बताया गया।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार