enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बड़ी खबर: रीवा-सीधी टनल के अंदर लगी भीषण आग, दोनों छोर में धुएं से फैला गुबार, लोगों मे अफरा तफरी का माहौल..

बड़ी खबर: रीवा-सीधी टनल के अंदर लगी भीषण आग, दोनों छोर में धुएं से फैला गुबार, लोगों मे अफरा तफरी का माहौल..

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): रीवा: मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी सुरंग, रीवा-सीधी मोहनिया टनल, में एक गंभीर हादसा हुआ जब एक ट्रक में भीषण आग लग गई। टायर में जोरदार ब्लास्ट के बाद ट्रक आग की लपटों में घिर गया, जिससे सुरंग के अंदर अफरा-तफरी मच गई। आग की वजह से सुरंग के दोनों छोर पर धुएं का गुबार फैल गया, जिससे वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ गईं और उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।

अधिकारियों ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए दोनों ओर से ट्रैफिक रोक दिया। फायर फाइटिंग टीम की तत्परता और सुरंग में मौजूद अत्याधुनिक अग्निशमन प्रणाली की मदद से कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, लेकिन इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

मोहनिया टनल, जो राज्य की सबसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, में तेजी से आग पर नियंत्रण पाया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। अब सुरंग में स्थिति सामान्य है, और यातायात बहाल कर दिया गया है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार