enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बड़ी खबर: कलेक्टर ने मामले को लिया संज्ञान में,रामेश्वर को मिला 2 लाख, साथ में GRS की सेवा समाप्ति के आदेश...

बड़ी खबर: कलेक्टर ने मामले को लिया संज्ञान में,रामेश्वर को मिला 2 लाख, साथ में GRS की सेवा समाप्ति के आदेश...

सीधी (ईन्यूज एमपी) – मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए "समाधान ऑनलाइन" कार्यक्रम में हाल ही में सिहावल ब्लॉक के खैरा गांव के रामेश्वर कोल को बड़ी राहत मिली। रामेश्वर की शिकायत थी कि उनकी पत्नी बुटनी कोल के निधन के बाद संबल योजना के तहत उन्हें अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान नहीं किया गया था।
रामेश्वर, जिन्होंने पहले अंतिम संस्कार सहायता के 5,000 रुपये तो प्राप्त किए थे, पर अनुग्रह सहायता के लिए दर-दर भटक रहे थे। उनकी इस शिकायत को "समाधान ऑनलाइन" कार्यक्रम के दौरान सुना गया, जिसमें कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। तत्काल कार्यवाही करते हुए रामेश्वर को 2 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की गई।
इस कार्यवाही के दौरान संबल योजना से जुड़े कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप भी सामने आए। मामले में जनपद पंचायत कार्यालय सिहावल के संबल शाखा प्रभारी लिपिक सुशील कुमार सिंह पर विभागीय जांच बिठाई गई है, जबकि ग्राम रोजगार सहायक चंद्रभूषण पांडेय को उनके पद से हटाया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए निर्देश दिए हैं कि संबल योजना से जुड़ी सभी लंबित शिकायतों का तत्काल निपटारा किया जाए।

Share:

Leave a Comment