enewsmp.com
Home सीधी दर्पण टिकरी मे श्रीमदभागवत कथा का आयोजन आज से

टिकरी मे श्रीमदभागवत कथा का आयोजन आज से

सीधी(ईन्यूज एमपी)-- सीधी -जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर सीधी -मड़वास मुख्य मार्ग के टिकरी तिराहे के समीप प्रसिद्ध हनुमान जी मंदिर मे आज 06 नवंबर से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है कथा का वाचन पंडित रामाकेश चतुर्वेदी जी द्वारा किया जायेगा यह आयोजन परौहा परिवार टिकरी एवं ग्रामीण जनो के सहयोग से किया जा रहा है जो 6 नवंबर से 13 नवंबर तक अनवरत रूप से चलेगा समाजसेवी करुणासिंधु परौहा ने ग्रामवासियो एवं क्षेत्रवासियो से अपील किये हैं कि श्रीमदभागवत कथा मे पधार कर पुण्य आयोजन के सहभागी बनते हुए कथा का रसपान जरूर करें।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार