भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म छावा का क्रेज पूरे देश में दिखाई दे रहा है। मध्य प्रदेश में भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ का विशेष शो देखने जा रहे हैं। उनके साथ राज्य के मंत्रीगण और विधायक भी इस फिल्म का आनंद लेंगे। यह खास स्क्रीनिंग होटल लेकव्यू अशोक के ओपन थिएटर में आयोजित की जाएगी। फिल्म के बाद होगा खास डिनर! सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के बाद मुख्यमंत्री विधायकों और मंत्रियों के साथ रात्रि भोज भी करेंगे। इस अनौपचारिक मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज है। माना जा रहा है कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। मध्य प्रदेश में ‘छावा’ हुई टैक्स फ्री! छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘छावा’ को मध्य प्रदेश सरकार ने पहले ही टैक्स फ्री कर दिया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐतिहासिक फिल्म को देख सकें। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म को देखने के बाद मुख्यमंत्री और विधायकों की क्या प्रतिक्रिया होती है और इस खास मुलाकात से क्या नए सियासी संकेत निकलते हैं!