enewsmp.com
Home टेक्नोलॉजी जिओ 1000 मिनट्स कॉल के बाद लेगा चार्ज? जानें इस खबर की सच्चाई

जिओ 1000 मिनट्स कॉल के बाद लेगा चार्ज? जानें इस खबर की सच्चाई

enewsmp.com(प्रिंस मिश्र)अगर आपने पिछले कुछ दिनों में ऐसी ख़बरें पढ़ी हैं कि रिलायंस जियो हर महीने 1000 मिनट ही मुफ्त वॉयस कॉल देगी और सीमा खत्म होने के बाद ग्राहकों को कॉल के लिए चार्ज देना पड़ेंगी। तो परेशान मत होइए। कंपनी ने एक बार फिर साफ किया है कि यह महज अफवाह है।
दरअसल, मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि रिलायंस जियो अपने यूज़र को दी गई मुफ्त वॉयस कॉल की सुविधा पर सीमा तय करने के बारे में विचार कर रही है। सीएलएसए के नोट को गलत बताते हुए रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है। कंपनी की वेबसाइट पर साफ लिखा है कि सभी वॉयस कॉल मुफ्त होंगे। और आगे भी ऐसा रहेगा।

Share:

Leave a Comment