enewsmp.com
Home टेक्नोलॉजी जिओ की बाद भारत चीन से दोगुना और US के बराबर डेटा इस्तेमाल करने वाला देश बना....

जिओ की बाद भारत चीन से दोगुना और US के बराबर डेटा इस्तेमाल करने वाला देश बना....

मुंबई(ईन्यूज़ एमपी)-मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस जियो अपने शानदार डेटा और वॉयस प्लान बदौलत 2016-17 के दौरान कुल 54 ग्लोबल पेटेंट्स फाइल किए है

रिलायंस ने अपने एनुअल रिपोर्ट में बताया कि जिओ ने भारत के लिए डिजिटल इकोसिस्टम में कैटेलिस्ट का रोल प्ले किया है और जियो के नेटवर्क में डेटा कंजप्शन यूएस के मोबाइल डेटा के कुल कंजप्शन के बराबर और चीन के मुकाबले दोगुना हुआ है|

कंपनी के अनुसार भारत में जियो की एंट्री ने डेटा कंजप्शन में अभूतपूर्व ग्रोथ दी है|

जियो के अनुसार उनका नेटवर्क भविष्य के लिए तैयार है यानी अगर भविष्य में आने वाले 5G, 6G और उनसे आगे के आने वाले सारे नेटवर्क में अपडेट किया जा सकेगा|एक रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी इस साल के अंत तक 95 फीसदी जनसंख्या तक अपने नेटवर्क ता विस्तार कर लेगी|

Share:

Leave a Comment