enewsmp.com
Home टेक्नोलॉजी पैनासोनिक ने भारत में लॉन्च किया P55 Max, जानें क्या है खास...

पैनासोनिक ने भारत में लॉन्च किया P55 Max, जानें क्या है खास...

(ईन्यूज़ एमपी)-पैनासोनिक ने आज P55 Max स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी और 3GB रैम है| कंपनी ने इस स्मर्त्फोने की कीमत 8,499 रुपये रखी है| ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव रूप से खरीद सकते हैं|
इस फ़ोन में क्वॉड LED सपोर्ट के साथ रियर में 13 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, कंपनी के अनुसार लो-लाइट में फोटोग्राफी के लिए इसे खास तरीके से डिजाइन किया गया है|
डुअल सिम वाला P55 Max आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है और इसमें 5.5 इंच HD IPS डिस्प्ले मौजूद है| इसमें 1.25GHz की स्पीड वाला क्वॉड कोर MediaTek MTK6737 प्रोसेसर दिया गया है| इस स्मार्टफोन में 3GB रैम है और इसका इंटरनल स्टोरेज 16GB का है| इसे कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है|

इस स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, OTG, Bluetooth 4.0, Micro USB 2.0 और Wi-Fi 802.11b/g/n मौजूद है|

Share:

Leave a Comment