enewsmp.com
Home बिज़नेस वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर करने पर सरकार का फैसला जल्द....

वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर करने पर सरकार का फैसला जल्द....

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- शुक्रवार को संसद में एक सवाल के जवाब में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश का वित्त वर्ष अप्रैल-मार्च की जगह जनवरी-दिसंबर करने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है| एक्सपर्ट्स का कहना है कि वित्‍त वर्ष में बदलाव के लिए बदलाव अवधि के दौरान टैक्स कानूनों समेत कई चीजों में संशोधन की जरूरत पड़ेगी|

वित्तमंत्री ने बताया कि सरकार की तरफ से बनाई गई कमिटी ने इस मामले पर एक रिपोर्ट तैयार की है, जो सरकार के पास है| इस कमिटी के चेयरमैन पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार शंकर आचार्य हैं| हालांकि जेटली ने इस विषय पर कुछ भी नहीं कहा कि बजट पेश करने के समय में भी कुछ बदलाव किया गया है या नहीं|

Share:

Leave a Comment