enewsmp.com
Home टेक्नोलॉजी गूगल ने लॉंच किया Android O, जानें क्या होगा खास..

गूगल ने लॉंच किया Android O, जानें क्या होगा खास..

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- अमेरिकी कंपनी गूगल ने सोमवार को अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 8.0 Oreo जारी कर दिया है। इस अपडेट को सबसे पहले गूगल की डिवाइस नेक्सस और पिक्सल में रोलआउट किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने 11 हार्डवेयर पार्टनर्स की लिस्ट भी जारी की है, जिन्हें आने वाले समय में सबसे पहले Android O अपडेट दिया जाएगा। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एंड्रॉइड के सह-निर्माता एंडी रुबिन का है, जिसने कुछ समय पहले ही अपना पहला Essential PH-1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। गूगल के स्मार्टफोन्स से अलग इसे सबसे पहले यह अपडेट दिया जाएगा।


नए सॉफ्टवेयर में कई फीचर्स शामिल किए हैं। इसके मुख्य फीचर्स पिक्चर इन पिक्चर मोड और ऑटोफिल है। फीचर्स के अलावा नया अपडेट पहले से ज्यादा बेहतर सिक्योरिटी प्रोटेक्शन के साथ लाया गया है। पिक्चर इन पिक्चर मोड के तहत यूजर्स दो एप्स को एक साथ इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा नोटिफिकेशन पैनल को भी बेहतर किया गया है। सिक्योरिटी के मामले में भी यह यह काफी बेहतर है। यह एंड्रॉइड वर्जन आपकी डिवाइस को हैकर्स से सुरक्षित रखेगा। सिक्योरिटी के साथ Android O बैकग्राउंड में चलने वाली एप्स को बंद कर बैटरी बचाता है।

Share:

Leave a Comment