enewsmp.com
Home टेक्नोलॉजी बच्चों के लिये फेसबुक ने पेश की Messenger Kids एप...

बच्चों के लिये फेसबुक ने पेश की Messenger Kids एप...

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- सोशल मैसेजिंग सर्विस फेसबुक ने 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए अपनी चैट एप का नया वर्जन पेश किया है। इस एप की खासियत है कि यह बच्चे के माता-पिता को चैट से जुड़ी सभी तरह की जानकारी देगी। मैसेंजर किड्स नामक इस एप का कंट्रोल बच्चे के अभिभावकों के हाथ में होगा और वे बच्चे की गतिविधियों की निगरानी कर सकेंगे। इसके अलावा पेरैंट्स को यह भी नियंत्रित करने की अनुमति मिलेगी कि बच्चे को किससे बात करनी चाहिए और किससे नहीं। आपको बता दें कि अमरीका में 13 साल से कम उम्र के बच्चे फेसबुक पर अकाऊंट नहीं बना सकते हैं, इसलिए कम्पनी ने इसे बिना फेसबुक अकाऊंट के यूज करने के लिए बनाया है।

एप में मिलेंगे कमाल के फीचर्स:- मैसेंजर किड्स नाम की इस एप के जरिए बच्चे वीडियो कॉलिंग व टैक्स्ट चैट कर सकेंगे। इस एप में वीडियो, फोटो और जिफ इमेज को सैंड करने के अलावा ड्राइंग टूल्स, फ्रेम्स, जिफ्स और स्टिकर्स दिए गए हैं जिनका उपयोग कर बच्चे अपनी फोटो को और भी बेहतर बना सकेंगे।

Share:

Leave a Comment