enewsmp.com
Home टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन मर्केट में अमेरिका से आगे निकला भारत; बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार.....

स्मार्टफोन मर्केट में अमेरिका से आगे निकला भारत; बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार.....

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- इस साल जुलाई से सितंबर की तिमाही में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन गया। शोध कंपनी कैनालिस के एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, साल की तीसरी तिमाही में भारत में 4.04 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई। वहीं 10.06 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री के साथ चीन पहले स्थान पर रहा। अमेरिका में इस अवधि में चार करोड़ स्मार्टफोन बिके।

कैनालिस ने कहा कि जुलाई-सितंबर, 2018 के दौरान दुनियाभर में सालाना आधार पर स्मार्टफोन की बिक्री में 7.2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इस अवधि में दुनिया भर में 34.89 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई। यह लगातार चौथा साल है, जब स्मार्टफोन की बिक्री में कमी आई है।

Share:

Leave a Comment