enewsmp.com
Home टेक्नोलॉजी MI के फ़ोन, टीवी और पॉवरबैंक मँहगे; जानें किन माडलों की बढ़ी कीमत.....

MI के फ़ोन, टीवी और पॉवरबैंक मँहगे; जानें किन माडलों की बढ़ी कीमत.....

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- शाओमी इंडिया ने शनिवार को अपने चुनिंदा प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इन प्रोडक्ट्स में Redmi 6A और Redmi 6 स्मार्टफोन, कुछ टीवी मॉडल और पावरबैंक मॉडलों का नाम शामिल है. कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए रुपये में लगातार जारी गिरावट (इस साल की शुरुआत से अब तक 15 प्रतिशत गिरावट) को जिम्मेदार ठहराया है.

कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा शाओमी इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की गई है. ट्वीट में कंपनी ने कहा है कि रुपये में डॉलर के मुकाबले लगभग 15 प्रतिशत की गिरावट आई है. ऐसे में कंपनी की इनपुट लागत में भी वृद्धि हुई है. बढ़ी हुई कीमतों की बात करें तो Xiaomi Redmi 6A (2GB+16GB) मॉडल की कीमत अब 600 रुपये बढ़कर 6,599 रुपये हो गई है. लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 5,999 रुपये थी।

वहीं इस स्मार्टफोन का (2GB+32GB) वेरिएंट अब 500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 7,499 रुपये में बिकेगा. अब इसके बाद एंट्री लेवल Redmi 6 स्मार्टफोन की बात करें तो अब इसकी कीमत 8,499 रुपये हो गई है. इस स्मार्टफोन की कीमत में भी 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 7,999 रुपये थी. आपको बता दें फिलहाल 3GB/64GB वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये वेरिएंट अभी भी 9,499 रुपये में ही सेल किया जाएगा.

इसके अलावा हाल में लॉन्च हुए दो Mi LED TVs की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है. Mi LED TV 4C Pro 32-इंच और Mi LED TV 4A Pro 49-इंच कीमत अब क्रमश: 15,999 रुपये और 31,999 रुपये हो गई है. यहां क्रमश: 1000 रुपये और 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

अंत में अब 10000mAh Mi Power Bank 2i की बात करें तो ये अब 100 रुपये महंगा हो गया है. ग्राहक अब इसे 899 रुपये में खरीद पाएंगे. ये सारी कीमतें 11 नवंबर से ही लागू हो गईं हैं।

Share:

Leave a Comment