enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सीधी(ईन्यूज एमपी)-आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय आह्वान एवं प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के निर्देश पर जिला इकाई सीधी ने जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव हरीश मिश्र, प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी के नेतृत्व में एन पी एस कटौती के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली ना होने पर आजाद अध्यापक शिक्षकसंघ प्रदेश भर में अपनी रणनीति के अनुसार शीघ्र ही आंदोलन करेगा। पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि हमारा संगठन शैक्षिक गुणवत्ता का पूर्णतः पक्षधर है , तथा आगामी दिनों में होने वाली बोर्ड पैटर्न की परीक्षाओं में भी संगठन सत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के लिए सतत अध्यापक शिक्षक साथियों के संपर्क में हैं ,इसके बावजूद भी सरकार द्वारा शिक्षकों को लगातार आए दिन कारण बताओ सूचना पत्र देकर परेशान करने के कोई भी प्रयास शेष नहीं छोड़े जा रहे हैं । इस संबंध में भी आजाद अध्यापक शिक्षक संघ आंदोलन के लिए विवश होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से हरीश मिश्रा जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव , विजय तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष , जिला संयोजक डॉ राजेश पांण्डेय , जिला सचिव संतोष प्रजापति , ब्लॉक अध्यक्ष सिहावल ध्रुवनारायण पटेल, विनय मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष मझौली , रमेश पांडे संभागीय उपाध्यक्ष ,सूर्य नारायण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर नैकिन , तोणेन्द्द्र सिंह, राघवेंद्र राव तहसील अध्यक्ष मझौली ,मंगलेश्वर बहेलिया ,शिव नारायण सिंह ,शिव भान सिंह ,लालचंद डोंगरे ,केके मिश्रा तहसील अध्यक्ष मड़वास उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment