enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जमोड़ी पुलिस ने जप्त की 75 लीटर हाँथ भट्टी महुआ शराब

जमोड़ी पुलिस ने जप्त की 75 लीटर हाँथ भट्टी महुआ शराब

सीधी(ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा(भापुसे) के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एस. एन. प्रसाद के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उनि पवन सिंह के नेतृत्व मे आदर्श आचार संहिता के पालन में जमोड़ी पुलिस ने अवैध हाँथ भट्टी शराब बनाने वाले आरोपियान को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ किये गिरफ्तार।

थाना जमोड़ी पुलिस को 09/11/23 को अपराध विवेचना दौरान मुखविर सूचना मिली कि ग्राम पड़खुरी नंबर 1 थाना जमोड़ी की बतसिया जायसवाल पति स्वर्गीय रामगोपाल जायसवाल, बुटइया जायसवाल पति स्वर्गीय रामलाल जायसवाल दोनों मिलकर बुटइया जायसवाल के घर के सामने टाटा के अंदर अवैध देसी हाथ भट्टी महुआ की शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राहकों का इंतजार कर रही हैं। थाना प्रभारी जमोड़ी द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर रवाना किये जो टीम द्वारा मौके से पहुंच कर मुखबिर के बताएं स्थान पर रेड कार्रवाई की गई तो बुटइया जायसवाल के टाटा के पीछे 5 नग 15- 15 लीटर के प्लास्टिक के डिब्बे में कुल 75 लीटर अवैध हाँथ भट्टी महुआ शराब रखी पाई गई एवं महिलाओ का नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः बतसिया जायसवाल पति स्वर्गीय रामगोपाल जायसवाल, बुटइया जायसवाल पति स्वर्गीय रामलाल जायसवाल दोनों निवासी पड़खुरी नंबर 1 थाना जमोड़ी बताई । जिसके संबंध में आरोपियान से वैद्य दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं की। आरोपियान का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है|

उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी उनि पवन सिंह, प्रआर लल्लू विश्वकर्मा, आर. वंशलाल सिंह, अभिषेक मिश्रा, मआर. कृति त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment