मध्यप्रदेश(ईन्यूज एमपी ).- प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में सोमवार को मालवा-निमाड़ अंचल की आठ लोकसभा सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा के लिए मतदान शुरू हो गया है, मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। इसमें 1.63 करोड़ मतदाता 74 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का निर्णय करेंगे। मतदान के लिए 18 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं।पितृ शोक और घर में रिश्तेदारों की आवाजाही के बावजूद इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के अमित (समाजसेवी) अपने पिताजी के अस्थि कलश लेकर हरिद्वार जाने के पूर्व मतदान करने पहुंचे।अमित को रविवार अपने अस्थि कलश लेकर हरिद्वार जाना था, लेकिन उन्होंने मतदान को पहले चुना और मतदान के बाद हरिद्वार जाने का निर्णय लिया।आगर- 18.56% आष्टा - 17.01% कालापीपल-16.58% शाजापुर- 18.95% शुजालपुर- 17.31% देवास- 13.17% सोनकच्छ- 16.72% हाटपीपल्या- 16.79% इंदौर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा वार मतदान प्रतिशत देपालपुर - 14.76% इंदौर- 1 - 10.42% इंदौर -2 - 10.00% इंदौर- 3 - 9.19% इंदौर -4 - 11.25% इंदौर-5 - 10.12% राऊ - 13.58% सांवेर - 12.50% धार जिले की कुक्षी विधानसभा में मतदान के सुबह 2 घंटे में 9 बजे तक 15.86 प्रतिशत मतदान हुआ है। शुरुआती दो घंटे में महिला मतदान का रुझान दो घण्टे में पुरुषों से अधिक रहा है।मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए टेंट, पेयजल, बैठक सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। दिव्यांग, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को मतदान में प्राथमिकता मिलेगी। उन्हें लाइन में नहीं लगना होगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ 77 हजार 624 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के साथ 61 हजार 869 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। तीन हजार 80 संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।