enewsmp.com
Home खेल चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंकाई चीतों के आगे चित हुई विराट ब्रिगेड, भारत 7 विकेट से हारा

चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंकाई चीतों के आगे चित हुई विराट ब्रिगेड, भारत 7 विकेट से हारा

Enewsmp.com । चैंपियंस ट्रॉफी के 8वें मैच में श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 322 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में 322 का टारगेट चेस करते हुए श्रीलंका की टीम ने 48.4 ओवर में ही 322 रन बना लिए और ये मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है. श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली जबकि दनुष्का ने 76 रन बनाए.इसके अलावा एंजेलो मैथ्यूज ने 52*, कुसल परेरा ने 47 और असेला गुणारत्ने ने 34 रन की इनिंग खेली. इस हार के बाद भारत के लिए अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला करो या मरो का हो गया है.


फिर दिखा धोनी और धवन का धमाका
पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने मैच में शानदार फिफ्टी लगाई. उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए. उन्होंने अपनी फिफ्टी 46 बॉल पर पूरी की थी. ये धोनी के वनडे करियर की 62वीं फिफ्टी रही. वहीं श्रीलंका के खिलाफ उनके करियर की 17वीं फिफ्टी थी.वहीं एक तरफ धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे करियर की 10 वीं सेन्चुरी लगाई.

Share:

Leave a Comment