वाराणसी (ईन्यूज एमपी)-हजारों रैदासियों को लेकर पंजाब से चली विशेष ट्रेन 'बेगमपुरा' के आज वाराणसी में पहुँचने पर संत रविदास के गगनभेदी जयकारों से पूरा रेलवे स्टेशन परिसर गुंजायमान हो गया। संत रविदास जयंती में शरीक होने के लिए श्रीगुरु रविदास जन्मस्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संत निरंजन दास की अगुवाई में अनुयायियों का जत्था के कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरने पर उपस्थित लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाने के साथ ही पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत में किया। सर्कुलेटिंग एरिया में एक छोटी सी सभा हुई। सभा में संत निरंजन दास और उनके साथ आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत के साथ ही विश्व शांति, एकता, अखंडता के लिए प्रभु से कामना की गई। फिर यहां से संतों का काफिला कड़ी सुरक्षा में संत रविदास के जन्म स्थान सीरगोवर्धन को रवाना हुआ।