enewsmp.com
Home देश-दुनिया 7 दिनों के लिए सभी सरकारी दफ्तर बंद ......?

7 दिनों के लिए सभी सरकारी दफ्तर बंद ......?

मुंबई(ईन्यूज एमपी)- महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट की बैठक जारी है। इसमें सभी सरकारी दफ्तरों को अगले 7 दिनों तक बंद करने पर अंतिम निर्णय हो सकता है। इसमें जरूरी सेवाओं, जैसे पुलिस, हॉस्पिटल, फायर ब्रिगेड को अलग रखा जाएगा। राज्य में 19 लाख कर्मचारी हैं। देश में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से आए हैं। मंगलवार को यहां 64 साल के संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य सरकार संक्रमण रोकने के लिए तमाम सावधानी अपना रही है।महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से संक्रमण के अब तक 36 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, देश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 129 पर पहुंच गया है जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है।


इससे पहले न्यूज एजेंसी ने बताया था कि बैठक में मुंबई लोकल को रद्द करने पर भी विचार हो सकता है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने स्पष्ट किया था कि मुंबई लोकल पर कोई भी फैसला सीएम ही करेंगे। दो दिन पहले पीएम मोदी ने भी मुख्यमंत्री उद्धव से बातचीत की थी। राज्य सरकार की पूरी कोशिश है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को तीसरे फेज में जाने से रोका जाए।

Share:

Leave a Comment