enewsmp.com
Home देश-दुनिया पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी,मंत्री विधायकों के वेतन में 30 प्रतिशत कि कटौती....

पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी,मंत्री विधायकों के वेतन में 30 प्रतिशत कि कटौती....

गुजरात(ईन्यूज एमपी)- कोरोना महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन से गुजरात को 24500 करोड से 26000 करोड रु का नुकसान हुआ है। सरकार ने आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल डीजल पर 2-2 रु बढा दिए हैं। मंत्री व विधायकों के वेतन में भी 30 फीसदी की कटौती की गई है। उपमुख्‍यमंत्री नीतिन पटेल ने बताया कि गुजरात में करीब दो माह के लॉकडाउन से राज्‍य में व्‍यापार व सेवाएं पूरी तरह ठप रही जिससे सरकार की तिजोरी को 24500 करोड़ से 26000 करोड़ रु का नुकसान हुआ है। सरकार का अनुमान है कि जीएसटी की आय में 10 हजार करोड, पेट्रोल व डीजल के वेट में 8000 से 8500 करोड़, वाहन कर 2000 करोड तथा बिजली कर की आय में 1300 करोड की कमी होगी। राज्‍य की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पूर्व केंद्रीय वित्‍त सचिव हसमुख अढिया की अध्‍यक्षता में गठित समिति की सिफारिश पर सरकार ने पेट्रोल डीजल पर प्रति लीटर दो दो रुपए बढाने का फैसला किया है जो सोमवार रात्रि 12 बजे से लागू हो गया। सरकार को इससे 1500 से 1800 करोड की आय होगी।


मुख्‍यमंत्री,उपमुख्‍यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्‍य व विधायकों के वेतन में भी मार्च 2021 तक 30 प्रतिशत की कटौती की गई है। राज्‍य कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते भी एक साल के लिए फ्रीज कर दिए हैं। इससे सरकार को 3400 करोड की बचत होगी। सरकार ने खर्चों में कटौती के लिए नए वाहन, फर्निचर,कंप्‍यूटर आदि की खरीद पर भी रोक लगा दी है।

Share:

Leave a Comment