enewsmp.com
Home देश-दुनिया देश में चार लाख के पार पंहुचा कोरोना, 24 घंटे में करीब 17 हजार नए केस,4.73 लाख हुई मरीजो कि संख्या.....

देश में चार लाख के पार पंहुचा कोरोना, 24 घंटे में करीब 17 हजार नए केस,4.73 लाख हुई मरीजो कि संख्या.....

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)-देश में कोरोना मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। टोटल लॉकडाउन में रियायत दिए जाने के बाद से ही एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। दिल्ली, मुंबई सहित मेट्रो सिटीज में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में करीब 17 हजार नए संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 418 मरीजों की इस घातक वायरस ने जान ले ली है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4 लाख 73 हजार को पार कर गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है।

7 हजार से ज्यादा मरीजों को वेंटिलेटर की जरुरत

देश में कोरोना मरीजों की संख्या पौने चार लाख के करीब पहुंच चुकी है। एक्टिव मरीजों में से लगभग साढ़े सात हजार मरीजों को मंगलवार शाम तक वेंटिलेटर सपोर्ट की जरुरत थी। जबकि 27 हजार से ज्यादा मरीजों को ICU में दाखिल करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 16,922 नए मरीज मिले हैं, इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4,73,105 पहुंच गई है। इनमें से 1,86,514 एक्टिव केस हैं।

Share:

Leave a Comment