enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश आज रीवा के दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज, रीवा को मिलेंगी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात.....

आज रीवा के दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज, रीवा को मिलेंगी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात.....

रीवा (ईन्यूज एमपी)-प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज संजय गांधी अस्पताल के बाद रीवा को आज 1200 बिस्तर की सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात देने वाले हैं। 150 करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल का आज सीएम शिवराज द्वारा लोकार्पण किया जाएगा लोकार्पण को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग समेत पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक राजेंद्र शुक्ला उपस्थित हो गए।

जारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे और सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल कि सौगात देंगे।

जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री प्रातः 9:30 बजे भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर प्रातः 10:40 बजे हवाई पट्टी चोरहटा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री 10:45 बजे हवाई पट्टी चोरहटा से कार द्वारा प्रस्थान कर 11:00 बजे ग्राम पड़िया जिला सतना पहुंचेंगे जहां वे कश्मीर में आतंकवादियों से संघर्ष में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान धीरेंद्र मिश्रा को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे तथा उनके परिजनों से भेंट करेंगे तत्पश्चात कार द्वारा प्रस्थान कर सर्किट हाउस रीवा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री दोपहर 12:00 बजे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल परिसर में आयोजित समारोह में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा समारोह में 399 करोड रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया जाएगा। समारोह के बाद मुख्यमंत्री रीवा से हेलीकॉप्टर द्वारा चाकघाट के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर चाकघाट पहुंचेंगे जहां उनके द्वारा पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमाकांत तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे, मुख्यमंत्री द्वारा दिवंगत श्री तिवारी के पैतृक आवास जाकर परिजनों से भेंट की जाएगी तत्पश्चात दोपहर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे जहां स्थानी कार्यक्रम में भाग लेकर शाम को सतना से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share:

Leave a Comment