रीवा (गुढ़) - नगर परिषद् गुढ़ में चल रहे चैम्पियन ट्राफी फ़ुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। जिसमे गुढ़ की अंजुमन क्लब ने रीवा की टीम को 2/1 गोल् से हराया; कार्यक्रम के मख्य अतिथि जन नेता व वरिष्ठ समाज सेवी कुँवर कपिध्वज सिंह थे; आपने गुढ़ में अधूरे पड़े स्टेडियम के कार्य को दुबारा शुरू करा कर नगर वासियों को जल्द ही स्टेडियम दिलाये जाने का आश्वासन दिया। हजारों खेल प्रेमी फाइनल मैच का आनंद उठाने के लिए मैदान में मौजूद रहे।