भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में लंबे समय से खाली पड़े निगम-मंडल, प्राधिकरण, बोर्ड और आयोगों के पदों को लेकर आखिरकार बड़ी हलचल शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार अब इन राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खोलने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी होते ही इन बहुप्रतीक्षित नियुक्तियों का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। 45 से ज्यादा पद खाली, नेताओं की उम्मीदें परवान पर: प्रदेश के 45 से अधिक निगम-मंडल, बोर्ड और आयोगों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य पद महीनों से खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता महीनों से लॉबिंग कर रहे थे। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले इन सभी पदों को खाली कर दिया गया था, जिससे असंतोष की स्थिति बनी हुई थी। संघ और संगठन की सहमति के बाद होगी नियुक्ति: बताया जा रहा है कि सभी नियुक्तियां संघ और पार्टी संगठन के मंथन के बाद ही की जाएंगी, ताकि संतुलन बना रहे और जातीय, क्षेत्रीय समीकरण भी साधे जा सकें। यह भी माना जा रहा है कि कुछ नई नियुक्तियों में चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं। अगले महीने से मिल सकते हैं नियुक्ति पत्र सूत्रों के मुताबिक, अगस्त महीने की शुरुआत से ही नियुक्तियों का दौर शुरू हो सकता है। इसके लिए सभी संभावित नामों की गोपनीय सूची तैयार की जा रही है। इससे उन नेताओं की उम्मीदें जाग गई हैं जो सत्ता की मलाई से अब तक वंचित रहे थे। अब देखना यह है कि यह सियासी बंटवारा किसे फर्श से अर्श पर पहुंचाता है और कौन मायूस होकर पार्टी दफ्तर की सीढ़ियां गिनता है। लेकिन इतना तय है कि आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल तेज़ होने वाली है।