enewsmp.com
Home क्राइम मुरैना पुलिस कि बड़ी कार्यवाही 845 किलो गांजे के साथ 8 तस्करो .....

मुरैना पुलिस कि बड़ी कार्यवाही 845 किलो गांजे के साथ 8 तस्करो .....

मुरैना (ई न्यूज़ एमपी ) बीती रात मुरैना जिले की पोरसा थाना पुलिस ने गांजे से भरा कंटेनर पकड़ा है। कंटेनर में 845 किलो गांजा है, जिसका बाजार मूल्य 1.70 करोड़ रुपये से ज्यादा आंका गया है। पुलिस ने गांजे के साथ 8 अंतरराज्यीय तस्कर दबोच लिए हैं, इनसे रायफल, कारूतूसों से लेकर दो बाइक भी जब्त की है। संभवत: मप्र में पुलिस द्वारा गांजा जब्ती की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। दरअसल मुरैना एसपी अनुराग सुजानिया को पहले भी दो बार गांजा लेकर जा रहे कंटेनर की सूचना मिली थी, लेकिन दोनों बार पुलिस चूक गई। रविवार की रात एसपी के मुखबिर ने एक बार फिर गांजे का कंटेनर आने की सूचना दी। एसपी ने जौरा से लेकर पोरसा तक पुलिस का जाल बिछाया। पुलिस ने घेराबंदी कर पोरसा थाना क्षेत्र के अटेर-अंबाह बायपास पर मंसूपुरा के पास ट्रक नंबर एमपी 06 सी 0963 को पकड़ लिया।

दरसल में तलाशी ली गई तो इस ट्रक में एक गुप्त पार्टीशन मिला जिसमें 845 किलो गांजा भरा हुआ था। गांजे के कंटेनर के आगे-पीछे तीन बाइकों से छह तस्कर चल रहे थे। पुलिस ने इनमें से दो बाइकों पर बैठे चार तस्कर और ट्रक चलाकर ले जा रहे दो लोगों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपितों में पांच पोरसा के, दो शिवपुरी के कोलारस और एक यूपी के इटावा का रहने वाला है। पोरसा का एक युवक इस तस्करी का मास्टर माइंड है और उसी के नाम गांजे के साथ पकड़ा गया कंटेनर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने सभी आरोपितांे पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आईजी ने गांजा पकड़ने वाली टीम को इनाम देने का ऐलान किया है।

Share:

Leave a Comment