enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश इंसपेक्टर के घर ईओडब्ल्यू का छापा सीधी में चर्चाओं का बाजार गर्म ....?

इंसपेक्टर के घर ईओडब्ल्यू का छापा सीधी में चर्चाओं का बाजार गर्म ....?

सतना( ईन्यूज एमपी)आय से अधिक सम्पति अर्जित करने की शिकायत पर समिति प्रबन्धक के घर समेत तीन ठिकानों पर ईओडब्लू द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है , सीतापुरा स्थित आवास समेत अन्य जगहों पर कार्रवाई जारी है यह कार्यवाही इंस्पेक्टर मोहित सक्सेना की अगुवाई में ईओडब्लू रीवा कर रही है ।


बतादें कि यह कार्रवाई सुबह करीब 5 बजे से शुरू होने की बात की जा रही है।घर के सभी सदस्य अभी बिस्तर से उठे ही नहीं थे कि ईओडब्ल्यू की करीब 20 सदस्यी टीम समिति प्रबंधक के घर के चारों ओर पहरा करने लगी। देखते ही देखते घर के अंदर पहुंच कर सभी ने जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। सुबह से चल रही कार्यवाही में करोड़ों की संपत्ति उजागर होने की बात सामने आ रही है। यह कार्यवाही समिति प्रबंधक के घर के साथ तीन ठिकानों में की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद से जिले सहित पूरे संभाग में समिति प्रबंधकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों की माने तो सीधी जिले में भी समिति प्रबंधकों के यहां आय से अधिक संपत्ति के मामले फलफूल रहे हैं । देखना होगा कि सीधी जिले की सहकारिता पर किसी की निगांहें नियायत होगी या नही ...

Share:

Leave a Comment