enewsmp.com
Home स्वास्थ्य कैंसर से डरना नही, उसे समझे सफलता अवश्य मिलेगी-डॉ. पेंढारकर

कैंसर से डरना नही, उसे समझे सफलता अवश्य मिलेगी-डॉ. पेंढारकर

बड़वानी - आज कैंसर के व्यापक रूप देखने को मिल रहे है। कैंसर का पता चलते ही मरीज जहां जीने की उम्मीद छोड़ देते है वही उसके परिवार के सदस्य हताश हो जाते है। जबकि कैंसर का इलाज भी दूसरी बीमारी के समान किया जा सकता है। जरूरत है कैंसर को समझने की व प्रथम चरण में ही उसे ज्ञात कर सतत् इलाज कराने की।
मुम्बई के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर ने उक्त बाते जिला चिकित्सालय बड़वानी में लगाये गये कैंसर शिविर के दौरान रोगियो एवं उनके परिजनो से कही। शिविर के दौरान डॉ. पेंढारकर ने कई रोगियो की स्थिति के मद्देनजर रोगियो को विश्वास दिलाया कि इलाज प्रारंभ होते ही उनकी स्थिति में अवश्य सुधार होगा।
शिविर के दौरान 53 रोगियो ने शिविर में पंजीयन कराया। डॉ. दिनेश पेंढारकर ने रोगियो का परीक्षण व उनके पूर्व से चल रहे इलाज के दस्तावेज देखकर कैंसर रोगियो का उपचार एवं कीमोथैरेपी की। इस दौरान जिला चिकित्सालय के कैंसर रोग प्रभारी डॉ. बीएस सैत्या उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment